चंद्रग्रहण को लेकर सूतक सुबह 7:51 बंजे लग जाएगा।पंडित जय प्रकाश पांडे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चंद्रग्रहण कार्तिक सुदी पूर्णिमा मंगलवार को लगेगा। सूतक 9 घंटे पूर्व ही लग जाता है। चंद्र उदय के हिसाब से संध्या 4:51 से 6:19 तक दिखेगा । बताया कि यह चंद्रग्रहण ग्रस्तोदय होने के कारण इसके प्रारंभ के क्षण भारत में कहीं भी नहीं देख सकेंगे। ग्रहण का मध्य भी कुछ गिने-चुने स्थान पर ही दिखेगा लेकिन ग्रहण की समाप्ति भारत के सभी नगरों में देखी जा सकती है। तो चलिए आपको बताते हैं कि सूतक काल किस समय से लगेगा।
Giving this information, Pandit Jai Prakash Pandey said that the lunar eclipse will take place on Kartik Sudi Purnima on Tuesday. Sutak starts 9 hours in advance. According to the moon rise, the evening will be visible from 4:51 to 6:19. Told that this lunar eclipse will not be able to be seen anywhere in India at the time of its onset due to the high rise. The middle of the eclipse will also be visible only in a few places, but the end of the eclipse can be seen in all the cities of India. So let us tell you from what time the Sutak period will take.
#Chandragrahan2022 #Sutakkal #Kissamaylagegasutak